देहरादून के आराघर स्थित मदर केयर नामक निजी अस्पताल की बड़ी लापरवाही से एक महिला की मौत की खबर सामने आई है। सामने आई है। बताया जा रहा है कि 26 वर्षीय ज्योति नाम की महिला की जनवरी माह में उक्त अस्पताल में सिजेरियन डिलीवरी हुई थी, जिसमें उसने एक बेटे को जन्म दिया था।डिलीवरी के कुछ दिनों बाद महिला को लगातार पेट दर्द की शिकायत रहने लगी। परिजनों ने जब उसे पुनः अस्पताल में भर्ती कराया तो वहां इलाज में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद उसे झाझरा स्थित ग्राफिक ऐरा अस्पताल में दिखाया गया, जहां सीटी स्कैन रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने महिला के पेट में कॉटन पट्टी छोड़ दी थी। जिस कारण महिला के पेट में गंभीर इंफेक्शन हो गया और उसकी मौत हो गई।
उक्त घटना को राज्य महिला आयोग ने भी गंभीरता से लिया है। राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने सीएमओ को उचित कार्यवाही के लिए कहा है।
इधर उक्त घटना के बाद मृतका के परिजनों ने अस्पताल के बाहर शव रखकर जोरदार हंगामा और नाराजगी व्यक्त की। पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। उधर देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर अस्पताल का लाइसेंस अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। बहरहाल यदि चिकित्सीय लापरवाही की पुष्टि होती है, तो संबंधित डॉक्टरों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।