उत्तरकाशी नगर के टॉप पर वरुणावत पर्वत में एक महाराज एवं एक साध्वी घूमने हेतु गए थे।रात्रि होने के कारण वे रास्ता भटक गए थे। जिनके द्वारा थाना कोतवाली को सूचना दी गई सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ टीम द्वारा उक्त महाराज एवं साध्वी की खोजबीन कर सुरक्षित उत्तरकाशी पहुंचाया गया। कंट्रोल रूम से उक्त जानकारी मिली।