हास्य अभिनेता गोवर्धन असरानी जो कभी अंग्रेजो के जमाने के जेलर से भी सुर्खियों में रहे उनका बीते रोज मुम्बई में निधन हो गया। हास्य अभिनेता के रूप में दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले असरानी के निधन पर प्रधनमंत्री मोदी समेत बॉलीवुड ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री ने पोस्ट के जरिये संवेदना व्यक्त कर कहा कि श्री असरानी जी के गुज़र जाने से बहुत दुख हुआ। एक टैलेंटेड एंटरटेनर और सच में वर्सेटाइल आर्टिस्ट, उन्होंने कई पीढ़ियों तक दर्शकों का मनोरंजन किया।