श्री गंगोत्री धाम मंदिर के कपाट बुधवार 22 अक्टूबर को धार्मिक परम्परानुसार अन्नकूट पर्व के अवसर पर पूर्वाह्न 11 बजकर 36 मिनट पर बंद कर दिए जाएंगे। कपाट बंद होने पर गंगोत्री धाम से गंगा जी की उत्सव मूर्ति को डोली में बिठाकर मुखवा गाँव लाया जायेगा जहाँ गंगा जी की उत्सव प्रतिमा गंगा मंदिर में शीतकाल में विराजमान रहेंगी। श्रद्धालुजन शीतकाल में मुखवा के गंगा मंदिर में दर्शन-पूजन कर सकेंगे।
बता दें कि इस बार गंगोत्री धाम में यात्रा काल मे साढ़े सात लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किये।