उत्तरकाशी की तहसील बड़कोट में डम्फर वाहन संख्या UK-07CD-3406 नौगांव स्टोन क्रेशर जटा नामें तोक के पास अनियंत्रित होकर रोड़ हैड से लगभग 120 मीटर नीचे यमुना नदी में गिर गया। डम्फर दुर्घटना में जगदीप पुत्र चैन सिंह, उम्र 30 वर्ष, निवासी-ग्राम सुनारा, पुरोला,उत्तरकाशी की मौत हो गई। एसडीआरएफ, फायर व पुलिस की टीम तथा स्थानीय लोगों द्वारा शव को यमुना नदी से रोड़ हैड पर लाया गया जहाँ से उसे सीएचसी नोगांव में लाया गया।
