परेड ग्राउंड आटोमेटेड पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे तो सखी वाहन से ड्राप करने की मिलेगी सुविधा

 

देहरादून परेड ग्राउंड से यातायात प्रबन्धन एवं ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन देहरादून द्वारा सखी शटल सेवा के 2 नए ईवी वाहन को आज विधायक खजानदास,महापौर नगर निगम सौरभ थपलियाल,डीएम सविन बसंल समेत अन्य ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस वाहन में परेडग्राउड ओटोमेटेड पार्किंग से 5 किमी के दायरे तक जनमानस को ड्राप करने की सुविधा उपलब्ध है जिससे वे अपने वाहन पार्किंग में पार्क कर सखी वाहन से निःशुल्क जा पाएंगे। इन वाहनों के लिए जल्द ही शहर में 5 चिन्हित स्थानों पर स्टॉप बनाए जाएंगें। आटोमेटेड पार्किंग सहित सखी वाहन भी महिला स्वयं सहायता समूह के अधीन रहेंगे। वर्तमान में कृष्णा स्वंय सहायता समूह द्वारा पार्किंग का संचालन किया जा है। इस सहायता समूह को अभी तक पार्किंग से 29120 रुपये प्रतिदिन आय हो रही है और निरंतर बढ़ती जा रही है।
डीएम सविन बंसल का कहना है कि सखी फ्री वाहन कैब का उद्देश्य जनमानस को सुविधा प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि अभी 2 वाहन दिए गए हैं शीघ्र 6 नए वाहन दिए जाएंगे जिनका संचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा वाहन स्टॉप हेतु 5 स्थान चिन्हित किए गए हैं। जिनमें परेडग्राउंड से पल्टन बाजार रूट पर परेडग्राउण्ड, गांधी पार्क, पल्टन बाजार, घंटाघर, राजपुर रोड रूट पर परेडग्राउंड, कांग्रेस भवन, क्रासरोड मॉल, होटल बाउलवर्ड, एस्लेहॉल ग्लोब चौक, परेडग्रांड से सचिवालय आदि शटल सेवा के स्टॉप चिन्हित किए गए हैं।
इधर जिला प्रशासन देहरादून ने शहर को जाम से निजात दिलाने तथा पार्किंग व्यवस्था में सुधार हेतु 3 नई आटोमेटेड पार्किंग का निर्माण करवया गया है जिनमें परेडग्राउण्ड 111 वाहन क्षमता, तिब्बती मार्केट 132 तथा कोरोनेशन 18 वाहन क्षमता है। उक्त तीनों 261 वाहन क्षमता वाली पार्किंग का जल्द ही मुख्यमंत्री द्वारा विधिवत् जनमानस को समर्पित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *