दीपावली त्योहार को देखते हुए डीएम उत्तरकाशी प्रशांत आर्य के सख्त निर्देश के तहत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने आज नगर के माल रोड,मुख्य बाजार व जोशियाड़ा में छापेमारी की। टीम द्वारा घी , छेना मिठाई, काजू कतली और सोन पापडी सैम्पल लिया गया।
सहायक आयुक्त खाद्य संरक्षा अश्विन सिंह ने बताया कि त्योहारों के दौरान उपभोक्ताओं को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। डीएम के निर्देशानुसार यह अभियान त्योहार को देखते हुए आगे भी जारी रहेगा,जिससे मिलावटखोरों पर अंकुश लगाया जा सके।
