डीएम के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने एक सघन निरीक्षण अभियान के तहत जनरल स्टोर,मिठाई की दुकानों और अन्य खाद्य विक्रेता की दुकानों का निरीक्षण किया। टीम खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्रित किए। जिसमें दो नमूने घी के, एक मिठाई का,एक माउथ फ्रेशनर का और एक लड्डू का सैम्पल लिया जिन्हें परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। सहायक आयुक्त ने बताया कि अभियान के दौरान दो खाद्य विक्रेताओं को एक्सपायरी तिथि के खाद्य पदार्थ बेचते हुए भी पकड़ा गया। दोनों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की धारा 58 के अंतर्गत चालान किया गया है।
