देहरादून के आपदा प्रभावित इलाकों में एयर लिफ्ट से पहुंची राशन, प्रभावितों को अच्छे होटलों में किया शिफ्ट

 

 

डीएम सविन बंसल निरंतर आपदा बचाव कार्यों की माॅनिरिटरिंग कर रहे हैं और विभागों से समन्वय करते हुए जिले में राहत कार्य संचालित करा रहे हैं। जिले में आपदाग्रस्त क्षेत्र मजाड़ कार्लीगाड में सर्च एवं रेस्क्यू आपरेशन जारी है।
डीएम के सख्त निर्देश है कि प्रभावित लोगों को सुरक्षित एवं अच्छी जगह पर शिफ्ट किया जाए तथा प्रभावितों के लिए खानेे-पीने की गुणवत्तायुक्त व्यवस्था के साथ ही साफ-सफाई एवं स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाय। इधर डीएम के निर्देशों के अनुपालन में उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी द्वारा नागल हटनाला में प्राइमरी स्कूल में ठहराए गए आपदा प्रभावित 60 लोगों को होटल हिमालयन व्यू में शिफ्ट कर दिया गया है। कार्लीगाड के 60 प्रभावित हिलायन व्यू, सेरागांव के 32 प्रभावितों को ईरा रिजोर्ट तथा कुल्हान के 76 लोग हिल व्यू में शिफ्ट किये गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा आपदा प्रभावितों के लिए सुरक्षित स्थान चिन्हित करते हुए 5 होटल वाईब्स लाईन, आईसबर्ग, हेली रिसोर्ट एण्ड रेस्टोरेंट, होटल हिल व्यू, पर्ल इन अधिग्रहित करते हुए 10 कार्मिकों को भी तैनात किया गया है, तथा जिला पर्यटन विकास अधिकारी को नोडल तथा सहायक खण्ड विकास अधिकारी रायपुर को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। प्रभावितों की सुविधा हेतु प्रत्येक होटल में 2-2 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। जिला प्रशासन ने आपदा प्रभावित गांव फुलेत, सरखेत छमरौली, सिल्ला, क्यारा तथा आसपास के गांव में राशन एयरलिफ्ट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *