उत्तराखण्ड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) ने त्वरित कार्य करते हुए कम समय में विद्युत आपूर्ति बहाल की है। यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने कहा कि हर्षिल घाटी में बिजली बहाल करना अत्यंत चुनौतीपूर्ण कार्य था, लेकिन हमारी टीम ने त्वरित कार्य कर इसे संभव कर दिखाया। एयरलिफ्ट ऑपरेशन, हाई-ऑल्टिट्यूड फील्डवर्क और माइक्रो हाइड्रो ग्रिड के संयोजन से यह उपलब्धि हासिल हुई है।