आगाह करने के बावजूद सोशल मीडिया में अनर्गल, असत्य और तथ्यहीन पोस्ट डालकर आम लोगों के बीच भय,भ्रम और अफवाह फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। यहाँ फेसबुक पर गलत पोस्ट प्रसारित करने के एक मामले में थाना कोतवाली उत्तरकाशी में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
Pahadi UK 10 uki नामक फेसबुक पेज पर “भाव पूर्ण श्रद्धांजलि उत्तरकाशी आपदा में 700 लोगों की भावपूर्ण श्रद्धांजलि…. ओम शांति ” पोस्ट प्रसारित कर आपदा के दौरान जनमानस के बीच भय, भ्रम और अपवाह फैलाने का कृत्य किया गया है।
इस मामले में डीएम के निर्देश पर थाना कोतवाली में प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज करते हुए उक्त फेसबुक पोस्ट के लिए जिम्मेदार व्यक्ति के विरूद्ध सुसंगत कानूनी धाराओं के तहत कार्यवाही होगी।