निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण को भाजपा में शामिल करने की चर्चा को लेकर भाजपा खुलकर इसके विरोध में आ गई है। उत्तरकाशी के मौजूदा विधायक, सरकार में जिले के दायित्वधारी,भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश मीडिया प्रभारी, पूर्व जिलाध्यक्ष, भाजपा संगठन के लोगों ने अपना विरोध दर्ज किया है। प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री को लिखे पत्र जो कि जिला अध्यक्ष नागेंद्र चौहान की ओर जारी हुआ है जिसमे विधायक सुरेश चौहान, दुर्गेश्वर लाल,दायित्वधारी राम सुंदर नौटियाल, प्रताप पंवार, जगत सिंह चौहान,प्रदेश मीडिया प्रभारी भाजपा,पूर्व विधायक केदार सिंह रावत ,पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश चौहान,सतेंद्र सिंह राणा,राष्ट्रीय मंत्री एससी मोर्चा शामिल हैं ने पत्र में साफ कहा है कि ऐसे व्यक्ति को पार्टी में शामिल कर पार्टी व संगठन की छवि धूमल होगी। ऐसे व्यक्ति को पार्टी में शामिल करने की चर्चा पर पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है।