धराली में बादल फटने के बाद खीर गंगा के सैलाब से जो तबाही हुई है उसमें जहाँ संपति पूरी तरह से तबाह हुई है तो वहीं जनहानि में कितने लोग हताहत हुए होंगे इसकी पुख्ता जानकारी अभी मिल पाना मुश्किल हो रहा है। हालांकि सरकार, प्रशासन, सेना की ओर से युद्ध स्तर पर राहत,बचाव के साथ सर्च अभियान लगातार चल रहा है।
उधर सरकारी आंकड़ों की माने तो धराली आपदा में दो की मौत व 16 लापता बताए जा रहे हैं। उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार धराली आपदा में अब तक दो शव बरामद हुए हैं। लापता लोगों में 9 सेना के जवान व 7 सिविलियन बताए जा रहे हैं।