धराली/उत्तरकाशी
डीएम प्रशांत आर्य ने कहा है कि धराली में आपदा से जान माल को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए विस्तृत सर्वेक्षण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तात्कालिक तौर पर राहत पहुँचाने के लिए आपदा प्रभावित परिवारों को पाँच-पाँच हजार की सहायता राशि और राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जान-माल के नुकसान के लिए अनुमन्य सहायता राशि भी जल्दी ही वितरित की जाएगी।
इधर धराली के आपदा प्रभावितों को त्वरित राहत पहुंचाने तथा रेसक्यू अभियान के संचालन के लिए डीएम प्रशांत आर्य धराली में ही कैम्प किये हुए हैं। डीएम ने बताया कि आपदा प्रभावित क्षेत्र में राहत एवं बचाव के काम को तेजी से संचालित करने के साथ ही सड़क, संचार, बिजली, पेयजल आपूर्ति को बहाल कर जन-जीवन को सुरक्षित करना शासन-प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्र में भवनों, दुकानो, होटलो, खेती, बागवानी आदि की काफी क्षति हुई है। जिसका विस्तृत आकलन करने के लिए सर्वेक्षण की कार्रवाई चल रही है। क्षति का पूरा आंकलन होने के बाद सभी पात्र परिवारों को नियमानुसार अनुमन्य सहायता राशि उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की गई है।