सिद्धपीठ कालेश्वर महादेव मंदिर में विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल की ओर से शिव महापुराण कथा का हुआ शुभारंभ

 

उत्तरकाशी में सिद्ध पीठ कालेशवर महादेव मंदिर में 23जुलाई तक होने वाली शिव महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ। विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल की ओर से इस धार्मिक अनुष्ठान को लेकर बताया गया कि सावन माह में सिद्ध पीठ में हिन्दू समाज व सनातन धर्म के जागरण के लिए कथा के माध्यम से जागरूक भी किया जाना है।
इधर कथा के शुभारंभ से पूर्व आज कलशयात्रा निकाली गई। कथा वाचक गणेश महराज धर्माचार्य प्रमुख विश्व हिन्दू परिषद ने कहा की सावन माह में शिव पूजन का विशेष महत्व है। भगवान शिव को जलाभिषेक के लिए लोग दूर-दूर से गंगा जल ले जाते हैं।
उधर विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल के सदस्यों ने पहली बार कालेशवर महादेव मंदिर में कथा का आयोजन किया है। इस आयोजन में अजय बडोला, उमेद सिंह चौहान व श्रीमती अनीता चौहान मुख्य यजमान ने कलश पुजन किया व विश्व शांति के लिए शि्व महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ। उक्त कथा में मुख्य सहयोगी मे काशी राम सेमवाल,आदेश नेगी, पवन रावत सुसील शर्म, नितिन, ज्योति रतूड़ी,श्रीमती मंजू सेमवाल,महिपाल पंवार, आयुषी,शीतल, गीता चौहान, दीक्षा,कैलाशी देव, सुनीता देवी , द्रोपदी पड़ियार,जगदम्बा पैन्यूली,आकृति गुसाईं समेत अन्य शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *