उद्यान मंत्री गणेश जोशी के निर्देशानुसार उद्यान सचल दल केंद्र पुरोला,उत्तरकाशी में सेब उत्पादक काशतकारों की मांगनुसार यूनिवर्सल कार्टन ( सेब पैकिंग हेतु कोरोगेटेड बॉक्स मय एप्पल ट्रे) का वितरण डॉ.रजनीश सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी, उत्तरकाशी द्वारा किया गया साथ ही मोरी विकास खंड के आराकोट, नैटवाड़ के काशतकारों की मांग के अनुसार कोरोगेटेड बॉक्स की आपूर्ति प्रारम्भ हों गयी है। जनपद के जिन क्षेत्रो में कोरोगेटेड बॉक्स की मांग काशतकार कर रहे है वहां भी शीघ्र बॉक्स उपलब्ध कराए जाएंगे। विगत वर्ष कश्तकारों द्वारा हिमाचल की तर्ज पर यूनिवर्सल कार्टन की मांग की गयी थी, विभाग द्वारा इस वर्ष यूनिवर्सल कार्टन उपलब्ध कराये जा रहे है। इधर कुछ किसानो द्वारा 10 किलो ग्राम बॉक्स कि मांग की जा रही है जिनकी मांग निदेशालय प्रेषित कि गयी है, जो शीघ्र उपलब्ध करा दिए जायेंगे।