23 जून को तहसील बड़कोट के अंतर्गत यमुनोत्री पैदल मार्ग पर 9 कैंची के पास पैदल मार्ग में पहाड़ी से अचानक भूस्खलन होने से मलवे की चपेट में आने से 02 यात्री लापता थे जिनकी डेड बॉडी आज दोपहर भगेली गाड़ यमुना नदी में मिली है जिनका जानकी चट्टी चौकी में पंचनामा किया गया है डेड बॉडी को सीएचसी नौगांव भेजा जा रहा है जिनकी डेड बॉडी मिली है उनमें कमलेश जेठवा पुत्र कांतिबाई उम्र 35 वर्ष निवासी मुंबई महाराष्ट्र,कु0 भाविका शर्मा पुत्री जय शर्मा उम्र 11 वर्ष निवासी B -58 -कृष्णाविहार नई दिल्ली हैं। उक्त जानकारी उत्तरकाशी के आपदा परिचालन केंद्र से मिली है।