उत्तरकाशी के आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक बीते रोज तहसील भटवाड़ी अन्तर्गत हर्षिल से लगभग 14-15 किलोमीटर (पैदल मार्ग) क्यारकोटि के पास जलेन्दरी गाड़ में हिमाचल, टिहरी, झाला, बगोरी के सयुक्त बकरी पालको में 2 बकरी पालकों की जालेन्दरी गाड़ में बहने की सूचना है। उक्त घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ, वन विभाग, पुलिस, राजस्व, स्थानीय ग्रामीण मय पोर्टरों व उपकरणों के साथ घटना स्थल के लिये आज सुबह रवाना हुए हैं।