हरिद्वार में कनखल थाना क्षेत्र की वसंत कुंज कॉलोनी में एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और फिर खुद आत्महत्या कर ली। इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जिनके साथ फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य भी जुटाए। जिसके बाद पुलिस ने पति ऋषि और पत्नी वर्षा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तो घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार दरवाजा खटखटाने पर भी अंदर से जब कोई नहीं निकला, तब पुलिस छत पर पहुंची जहां ऋषि मृत पड़ा मिला। पुलिस जब घर के अंदर पहुंची तो वहां पत्नी का खून से लथपथ शव बेड पर पड़ा हुआ मिला। महिला के सिर पर डंडे और सरिया के गहरे निशान थे। जांच में सामने आया कि, महिला का पति ई रिक्शा चलाता था। किसी बात लेकर दंपति में झगड़ा हुआ था जिसके बाद पति ने कमरे में पत्नी की हत्या कर खुद भी खुदकुशी कर ली। बहरहाल पूरे मामले की पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है। उधर जांच में यह बात भी सामने आयी है कि संतान को लेकर दंपति के बीच विवाद होता था। घटना का यह भी कारण माना जा रहा है।