डीएम देहरादून सविन बंसल ने विधवा शिवानी गुप्ता को एक प्राइवेट बैंक द्वारा बीमा का लाभ न दिए जाने पर बड़ा एक्शन लिया है। डीएम के आदेश पर बैंक की शाखा को सीज कर दिया गया। यह प्राइवेट बैंक क्रॉस मॉल, राजपुर रोड देहरादून में स्थित है। बैंक का नाम डीसीबी बैंक प्रा0.लि. है। दरसअल शिवानी गुप्ता पत्नी स्व. रोहित गुप्ता निवासी अमर भारती, चन्द्रबनी अपनी फरियाद लेकर डीएम के पास पहुंची थी। शिवानी गुप्ता ने बताया कि उनके पति द्वारा डीसीबी प्रा.लि. बैंक से 15.50 लाख का ऋण लिया था, जिसका बीमा आईसीआई लोंबार्ड कंपनी द्वारा किया गया था। उनके पति का 15 मई 2024 को आकस्मिक निधन हो गया था। शिवानी गुप्ता ने बताया कि पति की मृत्यु के बाद उनकी आय का कोई साधन न होने के कारण बैंक की किश्त जमा नही हो पा रही है। बीमा कम्पनी द्वारा बैंक लोन देने से मना किया जा रहा है। डीसीबी बैंक व बीमा कंपनी से इस संबंध में कई बार अनुरोध किया गया मगर बीमा कंपनी द्वारा धनराशि दिए जाने में अनावश्यक विलंब किया जा रहा है और बैंक द्वारा बार-बार किश्त जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है। जिस पर डीएम ने बैंक प्रबन्धक डीसीबी प्रा.लि. को उपस्थित होने और महिला की समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए थे। जिला प्रशासन द्वारा 9 जून को सम्बन्धित बैंक प्रबन्धक के विरुद्ध ब्याज सहित रू0 1705000 की आरसी जारी करते हुए 16 जून तक आरसी जमा करने के निर्देश दिए गए थे। डीसीबी प्रबंधक को बार-बार नोटिस जारी करने के बाद भी उक्त प्रकरण पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
इधर डीएम के आदेश और असिस्टेंट कलेक्टर प्रथम श्रेणी के निर्देशों पर आज देहरादून के क्रॉस मॉल, राजपुर रोड स्थित डीसीबी शाखा की चल संपत्ति को नियमानुसार कुर्की करते हुए बैंक शाखा को सीज कर दिया गया है। इस दौरान नायब तहसीलदार जीतेन्द्र सिंह, संग्रह अमीन दीपक भण्डारी, राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी एवं डीसीबी के शाखा प्रबंधक व कार्मिक मौजूद थे।