डीएम सविन बंसल का जनता दरबार, भूमि फर्जीवाड़े की एसआईटी जांच बिठाई, नो ड्यूज सर्टिफिकेट न देने पर ए.आर.कॉपरेटिव तलब, फर्जी स्थाई निवास की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश

 

डीएम देहरादून सविन बंसल के जनता दर्शन, जनसुनवाई कार्यक्रम में 118 शिकायत प्राप्त हुई। चन्दर रोड निवासी बीना शर्मा ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी लगभग 5 बीघा भूमि है, जिस पर उनका 1940 मालिकाना हक है। किन्तु नगर निगम ने उनकी सम्पति अतिक्रमण दिखाकर भवन तोड़ा गया तथा भूमि पर नगर निगम ने तारबाड़ कर दी है, जिस पर डीएम ने नगर निगम के अधिकारियों 18 जून तक निस्तारण करने के निर्देश दिए तथा सम्बन्धित के नुकसान की भरपाई नगर निगम के अधिकारियों को करने के निर्देश दिए। शास्त्रीनगर तपोवन निवासी फरियादी पुलमा देवी ने डीलर्स से ऋषिकेश में वर्ष 2007 में भूमि क्रय कि थी जिसकी रजिस्ट्री भी है, जो आवासीय भूमि टिहरी विस्थापित को आंविटत की गई थी, वर्ष 2020 में भूमि स्वामी द्वारा वही भूमि किसी अन्य को विक्रय कर दी। डीएम ने एसडीएम ऋषिकेश की अध्यक्षता में समिति बनाई तथा प्रभारी अधिकारी कलक्ट्रेट को निर्देशित किया कि समति से प्राप्त रिपोर्ट एसआईटी लैण्डफ्राड को प्रेषित करें। ग्राम सोसा विकासनगर निवासी बजुर्ग फरियादी जनक सिंह ने अपनी शिकायत में डीएम को बताया कि उनके द्वारा 1 लाख का ऋण लिया था तथा मार्च 2025 तक 1.75 लाख जमा कर दिए गए हैं, किन्तु बैंक वाले नो डयूज का प्रमाण पत्र नही दे रहें, जिस पर डीएम ने ए आर. कॉपरेटिव को तलब करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए तथा एक सप्ताह के भीतर सर्टीफिकेट जारी करने के भी निर्देश दिए।
दून मार्डन हाईस्कूल तुनोवाला में 22 वर्षों से अध्यापन का कार्य कर रही आशा जखमोला को षडयंत्र कर नौकरी से निकाल दिया। जिस पर डीएम ने अपर जिलाधिकारी वित्त एंव राजस्व सहित जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
एक शिकायतकर्ता महिपाल कृषाली ने डीएम को सम्बोधित अपने शिकायती पत्र में बताया कि तहसील सदर अन्तर्गत चल रही फर्जी स्थाई प्रमाण पत्र की जांच शीघ्र कराई जाए ताकि नर्सिंग भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को नौकरी का अवसर मिल सके। जिस पर डीएम ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को एक्शन टेकन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए तथा इस प्रकार के प्रकरणों पर प्राथमिकी दर्ज करने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा अधिकांश शिकायतों में भी कार्यवाही के निर्देश डीएम ने दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा, पुलिस अधीक्षक सदर द्वितीय रेनू, उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ढौंडियाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल, महाप्रबन्धक जिला उद्योग अंजली नेगी रावत, सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *