रामनगर वन विभाग के रेस्ट हाउस में तैनात कंप्यूटर ऑपरेट ओम प्रकाश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक कल शाम से लापता था,सुबह उसका शव वन विभाग के गेस्ट हाउस परिसर में पड़ा मिला। 57 वर्षीय ओम प्रकाश, पुत्र स्वर्गीय बाबू राम, रामनगर वन प्रभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर कार्यरत था।,रोज की तरह वह बीते रोज ड्यूटी पर गया लेकिन रात तक घर नहीं लौटा। परिवार वालों ने पूरी रात उन्हें ढूंढा, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया। वहीं मृतक के चाचा गोविंद राम ने बताया हमने रातभर खोजा लेकिन ओम प्रकाश का कोई पता नहीं चला,सुबह हमें सूचना मिली कि वो वन विभाग के रेस्ट हाउस में बेसुध हालत में पड़े हैं,जब हम अस्पताल पहुंचे, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि उन्हें इस मौत पर शक है।
थाना प्रभारी रामनगर अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मामला संदिग्ध है, इसलिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
