एसटीएफ की कार्यवाही, 54 लाख की अवैध स्मैक के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार

 

 

देहरादून में एसटीएफ और नेहरू कॉलोनी पुलिस की टीम ने नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में बीती रात एक बड़े नशा तस्कर को 54 लाख रुपये की अवैध स्मैक और नगद रकम के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नशा तस्कर की पहचान आशीष सिंघल पुत्र स्व. गिरधारी लाल सिंघल निवासी मकान नंबर 62 सी, रेस कोर्स नई बस्ती, देहरादून के रूप में हुई है। नशा तस्कर पेशे से सिक्योरिटी गार्ड है और पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल जा चुका है। गिरफ्तार नशा तस्कर इस बार बरेली से 163 ग्राम अवैध स्मैक लेकर देहरादून लौटा था और स्थानीय युवाओं को पुड़िया बनाकर बेचने की फिराक में था। टीम ने उसके पास से 63,490 रुपये नकद भी बरामद किए हैं,जो उसने नशे की बिक्री से कमाए थे। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह स्मैक की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर शहर के युवाओं में सप्लाई करता था।
उक्त तस्कर को गिरफ्तार करने में एसटीएफ और थाना नेहरू कॉलोनी की संयुक्त टीम में निरीक्षक विपिन बहुगुणा, एसआई प्रवीण पुंडीर, एसआई भावना कर्णवाल सहित अन्य पुलिकर्मी शामिल रहे।

उधर एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर चलाए जा रहे ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई है। एसएसपी भुल्लर ने जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी जैसे घातक अपराध में शामिल न हों। साथ ही, नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आमजन से निकटतम पुलिस थाने या एसटीएफ से संपर्क करने की अपील की गई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य में नशा फैलाने वालों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *