चेन लूटने पर बदमाश लुटेरे से भिड़ी दो महिलाएं, चप्पल से पीटा भी,बदमाश हुआ तमंचा लहराकर फरार

 

रामनगर,नैनीताल में बीती शाम एक बदमाश ने सरेआम महिला के गले से चेन लूटने का प्रयास किया तो महिला और उसकी साथी इस बदमाश से भिड़ गयी और उसे सड़क पर गिराकर चप्पल से पीट दिया। लेकिन बदमाश तमंचा दिखाकर मौके से भागने में कामयाब हो गया। उक्त मामला पीरुमदारा क्षेत्र के ग्राम उदयपुरी का है। इस इलाके में रहने वाली महिला शशी नेगी अपनी पड़ोसी महिला सीमा रावत के साथ शाम को घर से टहलने निकली थी। इस बीच एक नकाबपोश बाइक सवार जो कि बगैर नंबर की बाइक में था ने
महिला के गले में पहनी सोने की चेन जैसे ही खींचने की कोशिश की तभी दोनों महिलाओं ने नकाबपोश बदमाश से हाथापाई करते हुए उसे बाईक सहित जमीन पर गिरा दिया और उसकी चप्पलों से पिटाई कर दी। मगर बाद में महिलाओं को बदमाश ने चाकू से डराया फिर महिलाओं पर तमंचा दिखाया। जिसके बाद दोनों महिलाएं बदमाश को छोड़ जान बचाने के लिए खेत की तरफ भाग गयी और घटना की जानकारी 112 पर पुलिस को दी। यह पूरी वारदात नजदीकी लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *