राज्य सरकार ने मिनिस्ट्रियल संवर्ग के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद को राजपत्रित अधिकारी का दर्जा दिया है। गौरतलब है कि मिनिस्ट्रियल संवर्ग द्वारा लंबे समय से यह मांग की जा रही थी। जिस पर मुख्यमंत्री ने मिनिस्ट्रियल संवर्ग कक आश्वासन दिया था फलस्वरूप अब शासन ने इसका गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। महामहिम राज्यपाल की स्वीकृति के उपरांत सचिव शैलेश बगोली उत्तराखंड शासन की ओर से इसका आदेश जारी कर दिया गया है।