आज सुबह से मौसम बदला। ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी की दस्तक हुई तो घाटी में सर्द का अहसास हुआ। इस अहसास को प्रशासन ने लगे हाथों लिया। नगर निकाय क्योंकि अब प्रशासन के हवाले हैं लिहाजा डीएम के निर्देश आते ही पालिका जागी। नगर निकायों, नगर पंचायतों में एक साथ अलाव जलने की खबरें आने लगी। उत्तरकाशी, बडकोट,नौगांव निकायों के अंतर्गत मुख्य चौराहों,बाजारों में लोगों को सर्द में गर्म का अहसास देने के लिये अलाव की व्यवस्था हो गई।