21 जोड़े एक साथ परिणय सूत्र में बंधे,सामाजिक संस्था जिंदगी जिंदाबाद समिति का रहा सहयोग,तीन विधायकों समेत तमाम अतिथियों ने दिया जोड़ों को आशीर्वाद

 

उधमसिंहनग के रुद्रपुर में सामाजिक संस्था जिंदगी जिंदाबाद समिति द्वारा तृतीय सामूहिक विवाह समारोह के तहत 21 वर-वधूओं का विवाह कराया गया। इस इस मौके पर विभिन्न राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने नव दंपतियों को सुखी दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद दिया। जिंदगी जिंदाबाद समिति के संस्थापक करमजीत सिंह चानना ने बताया कि इन 21 जोड़ों में आठ दंपतियों का हिंदू रीति रिवाज से और तेरह नव दंपतियों का दशमेश नगर आवास विकास गुरुद्वारे में आनंद कारज कराया गया। उन्होंने बताया कि जिंदगी जिंदाबाद समिति की ओर से गत दिनों पूरे जनपद में भ्रमण कर ऐसी 21 कन्याओं का चयन किया गया जिनका परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है तदोपरांत जिंदगी जिंदाबाद समिति की ओर से उनके विवाह कराने का निर्णय लिया गया। इस सामूहिक विवाह में गुरु नानक नाम लेवा संगत और श्री गुरु तेग बहादुर जी वेलफेयर ट्रस्ट ने भी अपना सहयोग दिया। सामूहिक विवाह के आयोजन में विधायक शिव अरोड़ा, तिलक राज बेहड़, अरविंद पांडे ,भारत भूषण चुघ, प्रदीप बंसल, सुखबीर सिंह बेदी, सुखबीर सिंह भाटिया, जागीर सिंह, योगेन्द्र सिह, हरप्रीत सिंह, विकास शर्मा, हिमांशु गाबा, विजय भूषण गर्ग, सुरेंद्र ग्रोवर ,अभिषेक अग्रवाल, सुखमीत सिंह, जितेंद्र पाल सिंह, डॉक्टर गौरव अग्रवाल, हरीश अरोऱा, हरनाम चौधरी, चरणजीत सिंह खालसा, शिवेन सेठी ,दिनेश श्यामपुरिया, उमेश बिष्ट, रितेश मनोचा और विजय बहादुर सिंह ने सभी नव दंपतियों को अपना आशीर्वाद दिया। सामूहिक विवाह समारोह में आये अतिथियों ने कहा कि जिंदगी जिंदाबाद समिति का यह प्रयास बेहद सराहनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *