देहरादून में डीएम सविन बंसल के जतना दर्शन कार्यक्रम में 133 शिकायत प्राप्त हुई। जिनमे अधिकांश शिकायतों का निपटारा किया गया।
अभी हाल ही में हुए अनाथ पूर्णतः दिव्यांग जितेन्द्र का 23000 रू0 का विद्युत बिल रायफल फंड से जिला प्रशासन ने चुकाया तथा कर्ज बंधन से मुक्त करते हुए उन्हें ‘‘सारथी’’ से घर पंहुचाया। वहीं पति की मृत्यु उपरांत 1 वर्ष से 15 लाख बीमा मुआवजा हेतु भटक रही शिवानी गुप्ता,के लिए डीसीबी बैंक मैनेजर को 15 लाख वसूली पत्र डीएम ने ही जारी कर दिया साथ ही डीएम बोले यह दिलवाना हमारी आधिकारिक जिम्मेदारी है। इसी प्रकार गंभीर फेफड़े की बीमारी से जूझ रहे विधवा मॉ के बेटे कार्तिक रावत के ईलाज का तत्काल चंद मिनटों मेें पुख्ता इंतजाम; कराते हुए डीईआईसी में रजिस्ट्रेशन कराया। 11 माह से पेंशन को भटक रही राधा की मौके पर ही पेंशन लगाई गई।
सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत डीएम ने तत्काल ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करने को सम्बन्धित एसडीएम को निर्देश दिए। जनता दरबार मे कई अन्य शिकायतों को भी गंभीरता से लेते हुए डीएम ने अहम निर्देश दिए।
