देहरादून में कुट्टू का आटा खाने से कई लोग अस्पताल में भर्ती हो गए हैं और उनका इलाज चल रहा है। डीएम सविन बंसल ने दून, कोरोनेशन व इंद्रेश अस्पताल में भर्ती नागरिकों के बेहतर इलाज व समुचित व्यवस्था के लिये मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए है।
इधर कुट्टू के आटे के होलसेलर, रिटेलर जहां से मिलावटी कुट्टू का आटा सप्लाई या बिका है उन पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
उधर डीएम देहरादून ने कहा है कक बुजुर्गो,महिलाओं, बच्चो व आमजनमानस की सेहत से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जाएगा। डीएम ने नागरिकों से अपील की है कि एहतियात के तौर पर कुट्टू के बाजार में मिलने वाले आते का इस्तेमाल न करें।
