देवभूमि बाह्मण महासभा उत्तर काशी का एक तीन दिवसीय ज्योतिष सम्मेलन धार्मिक वैदिक मन्त्रों के साथ हनुमान मंदिर उत्तरकाशी में शुरू हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि केदार मंदिर के राघवानंददास महाराज, अरविंद कुडियाल व गायत्री परिजन अजय बडोला रहे। सम्मेलन में कहा गया कि शिव नगरी में ज्योतिष कर्म, वर्ष,फल, जन्म कुंडली, कर्म कांड का एक ही पंचांग होना चाहिए। सम्मेलन में विवाह दिवस पर मांस, मदिरा का विरोध के अलावा शिव नगरी उत्तरकाशी में मांस, मीट बंद होने के साथ इसे धार्मिक नगरी बनानें का संकल्प लिया गया। सम्मेलन में कहा गया कि एक पंचांग भी छपेगा जिस कै अनुसार सभी धार्मिक पर्व मनाये जायेंगे। भविष्य में व आगामी हिन्दू नव वर्ष पर रामनवमी, हनुमान जयंती पर सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ भी होगा। देव भूमि बाह्मण महासभा के अध्यक्ष आचार्य बुद्धि प्रसाद नौटियाल ने कहा की बाह्मण समाज अपने काम के साथ समाज निर्माण के लिए काम करेगा शिव नगरी में मांस,मीट का विरोध होगा व इसे धार्मिक नगरी बनानें के लिए जन आंदोलन भी होगा। सम्मेलन का संचालन अतुल भट्ट ने किया।
सम्मेलन में कथावाचक गणेश महाराज दिवाकर नैथानी, डा. द्वारिका प्रसाद प्रसाद नौटियाल, परमेश्वर नौटियाल,विजय भट्ट, इन्दु शेखर नौटियाल,उमेश भट्ट , अतुल भट्ट, राम कृष्ण भट्ट, चंद्र शेखर भट्ट,हरि शंकर गौड़,शुभम, दिनेश,दीपक, हरीश,राकेश नौटियाल, कमल बिजल्वाण, शिव प्रसाद भट्ट सहित अनेक ब्राहमणो ने भाग लिया।