नैनीताल जिले के भीमताल ब्लॉक के मालवाताल तोक कसायल में घास लेने गई एक महिला को बाघ ने मार डाला। महिला के साथ गई अन्य महिलाओं ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। ग्रामीणों ने किसी तरह देर रात महिला का क्षत विक्षत शव भी बरामद कर लिया। स्थानीय लोगों के मुताबिक दोपहर में महिलाए जंगल में घास लेने गई हुई थी कि तभी बाघ ने एक महिला पर हमला कर दिया। गुलदार महिला को घने जंगल में खींचता हुआ ले गया। महिला की तलाश में गांव के कुछ युवक निकल पड़े, लेकिन अंधेरा होने की वजह से और मोबाइल पर सिग्नल न होने के कारण वह जंगल में ही फंस गए। देर रात ग्राम वासियों ने सभी युवकों को ढूंढ निकाला। स्थानीय लोगों के मुताबिक गुलदार लगातार गांव के आवादी क्षेत्र में घूम रहा है। वन विभाग के अधिकारियों से लगातार पिंजरा लगाने की मांग की गई है। लोगों का कहना है कि वन विभाग के अधिकारियों के अनदेखी के चलते आज महिला की मौत हुई है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र के लोगों में वन विभाग के प्रति काफी गुस्सा है।