उत्तरकाशी नगर में सिटी बस चलेगी मगर अभी न चलने के पीछे परमिट का इंतजार है। गौरतलब है कि पिछले दिनों पालिका बोर्ड का कार्यकाल खत्म होने से पूर्व नगर में सिटी बस चलाये जाने के लिये दो नई सिटी बसों को निवर्तमान पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल ने हरी झंडी दिखाई थी। उसके बाद जब सड़क में सिटी बस दौड़ती नजर नहीं आई तो पब्लिक के बीच से आवाजें आ रही हैं कि सिटी बस कहाँ गई। पता किया तो परमिट का इंतजार हो रहा है। पालिका के ईओ शिव कुमार चौहान ने बताया कि सिटी बस चलेगी बस थोड़ा परमिट का इंतजार है।