डीएम देहरादून सविन बसंल की अध्यक्षता में जनपद के ग्रामीण क्षेत्र एवं सुदूरवर्ती गांवों को प्राथमिकता के आधार पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से त्यूनी में 20 मार्च को बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले 19 मार्च को चिरमिरी टॉप चकराता में वन पंचायतों के कान्क्लेव में डीएम प्रतिभाग करेंगे। वन पंचायतों को जिला प्रशासन स्तर से प्रथमवार आपदामद से धनराशि प्रदान की जा रही है। इससे वन पंचायतों के सुदृढीकरण से जहां वनाग्नि को राकने में मदद मिलेगी वहीं फायर वाचर की क्षमता भी बढेगी। यह पहला अवसर है जब कोई डीएम दुर्गम क्षेत्र में 3 दिन प्रवास कर क्षेत्रवासियों की समस्या सुनगें। इस दौरान वृहद्धस्तर पर बहुउ्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है जहां पेंशन, स्वास्थ्य जांच, विभिन्न प्रमाण पत्र आदि कार्य मौके पर ही निस्तारित किए जाएगें। डीएम ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि बहुउद्देशीय शिविर में पूर्ण तैयारी के साथ प्रतिभाग करते हुए जनमानस को मौके पर ही सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जनकल्याणकारी योजनाओं के आवेदन फार्म एवं योजनाओं के पूर्ण विवरण के साथ पहुंचे विभाग, इस कार्य में किसी भी प्रकार के लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
