गंगोत्री धाम समेत इसकी घाटी हर्षिल-मुखवा में बर्फबारी जारी

 

उत्तरकाशी जिले में मौसम खराब है। घाटी में जहाँ बारिश हो रही है तो वही गंगोत्री धाम समेत मुखवा, सुक्की टॉप, हर्षिल, जानकीचट्टी, खरसाली, यमुनोत्री धाम में बर्फबारी हो रही है।
बर्फबारी के कारण सोनगाड से गगोत्री तक मार्ग बाधित हैं।
बीआरओ-1442 बीसीसी द्वारा बताया गया है कि वर्तमान में सोनगाड से सुक्की टॉप तक मार्ग केवल नॉन स्किड चेन वाले 4×4 वाहनों के लिये सुचारू किया गया है। वर्तमान में बर्फबारी जारी है। सुखी टॉप पर एक जेई आरएल मीना बर्फ हटाने के काम की निगरानी कर रहे हैं। दो जेसीबी बेट सोनगाड् से सुक्की टॉप तक काम कर रहे हैं। किसी भी तरह के हिमस्खलन से निपटने के लिए डबरानी में एक एक्स 205 इक्वेटर भेजा गया है।
बीआरओ-72 द्वारा सुक्की टॉप से झाला तक 2 जेसीबी तथा 1 जेसीबी लोनिवि भटवाड़ी द्वारा तैनात हैं। वर्तमान में बर्फबारी जारी है। साथ-साथ मार्ग से बर्फ हटाने का काम चल रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *