जनपद उत्तरकाशी में आज से उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी जनपदीय पुलिस,पीएसी,
आईआरबी(पुरुष) के पदों पर सीधी भर्ती हेतु शारीरिक नापजोख व दक्षता परीक्षा प्रारम्भ हो गयी है। उक्त भर्ती में जनपद उत्तरकाशी से कुल 3437 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया है, जिसके लिए आज से भर्ती प्रक्रिया शुरु हो गयी है। आज पहले दिन 500 अभ्यर्थी शारीरिक मानक,दक्षता परीक्षा हेतु बुलाए गये जिनमें से 399 शारीरिक मानक,दक्षता परीक्षा हेतु उपस्थित रहे जबकि 101 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।