सरेआम पिटाई मामले में भाजपा नेता गिरफ्तार, एएसआई निलंबित

 

रूद्रपुर, उधमसिंहनगर के जगतपुरा, अटरिया रोड पर पुलिस कर्मी की सरेआम पिटाई करने वाले भाजपा नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एएसआई पर हाथ उठाने वाले दो अन्य की तलाश की जा रही है। उधर एसएसपी ने नशे में मिले एएसआई को भी निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि शुक्रवार शाम अटरिया रोड पर पुलिस लाईन में तैनात एएसआई हरवीर सिंह के साथ भाजपा नेता एवं पार्षद पति राधेश शर्मा सहित कुछ लोगों का विवाद हो गया था, इस दौरान भाजपा नेता सहित कुछ लोगों ने एएसआई की सरेआम पिटाई कर दी। बताया जाता है कि इस दौरान पुलिस कर्मी नशे में था। एएसआई ने भी भाजपा नेता सहित अन्य लोगों के साथ मारपीट और गाली गलौच की। इस दौरान एएसआई हरवीर सिंह ने मौके पर अपनी वर्दी भी उतार दी और वहां मौजूद लोगों ने उनके कपड़े भी फाड़ दिये। सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल हो गया। मामला एसएसपी मणिकांत मिश्रा के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने एएसआई के साथ सरेआम हाथापाई करने वाले भाजपा नेता सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर देर शाम भाजपा नेता राधेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मौके पर मौजूद दो अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है जिन्होंने वर्दी पहने हुए पुलिस कर्मी की पिटाई की थी।
एएसआई हरवीर सिंह की ओर से दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने भाजपा नेता राधेश शर्मा सहित अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दर्ज रिपोर्ट में हरवीर सिंह ने कहा है कि उसके साथ मारपीट करने के अलावा उसे जान जे मारने की भी धमकी दी। उधर एसएसपी ने अपने कार्यों के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर एएसआई हरवीर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *