उत्तरकाशी नगर के ज्ञानसू बाजार में भवन निर्माण सामग्री सड़क किनारे रखे जाने के कारण यातायात प्रभावित होने तथा सड़क पर पानी जमा होने के मामले में प्रशासन ने सख्त कदम उठाने का निश्चय करते हुए भवन स्वामियों को आगाह किया है कि वह सड़क व नालियो से अपना सामान तुरंत हटा लें। ऐसा न किये जाने पर उक्त सामग्री प्रशासन द्वारा हटवाकर सम्बन्धित लोगों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने ज्ञानसू में सड़क की स्थिति को सुधारने हेतु बीआरओ को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
बीआरओ के अधिकारियों ने अवगत कराया है कि ज्ञानसू में नालियों के अवरुद्ध किये जाने तथा निर्माण सामग्री सड़क पर रखे जाने के कारण व सड़क पर पानी बहने के कारण यातायात प्रभावित होने के साथ ही सड़क की सतह बार बार इन्हीं स्थानों पर खराब होती है। जिसकी पुष्टि के लिए मौके की फोटोग्राफी भी की गई है। बीआरओ ने भवन निर्माताओं से अपेक्षा की है कि वह अपना सामान सड़क व नाली से हटा लें। ताकि सड़क पर गड्ढे भरने का काम पूरा कर सड़क को क्षतिग्रस्त होने से बचाया जा सके।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सड़क पर निर्माण सामग्री रखने और नालियो को बंद कर सड़क को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए पेयजल लाइनों से होने वाले रिसाव को भी तुरंत रोकने के उपाय सुनिश्चित करने की हिदायत दी है।