कमिश्नर गढ़वाल की अध्यक्षता में हुई चारधाम यात्रा बैठक, सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश

 

आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप कार्यालय ऋषिकेश में वर्ष 2025 की चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई जबकि सचिव पंकज पाण्डेय ने वर्चुअल के माध्यम से बैठक में प्रतिभाग किया। आयुक्त गढ़वाल ने चारधाम यात्रा को सुगम, सुरक्षित, सुविधाजनक बनाने हेतु सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध पूर्ण करने तथा यात्रा रूट की सड़कों को चाक चौबंद करने, पार्किंग क्षमता बढाने, पैदल मार्ग का सुधारीकरण, स्वास्थ्य सुविधा बेहतर बनाने, हेली सर्विस व अन्य सुगम सुविधा पर अभी से कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
चारधाम यात्रा 2025 की इस प्रथम यात्रा बैठक में बीते यात्रा वर्ष की कार्ययोजना के परिणामों की समीक्षा भी की गई साथ ही आगामी यात्रा श्री बद्रीनाथ, श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री धाम तथा श्री हेमकुंट साहिब यात्रा की तैयारियों के विषय में भी मंथन हुआ।
गढ़वाल आयुक्त ने बताया कि 4 मई को श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट, अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री, यमुनोत्री के कपाट खुलेगे जबकि 26 फरवरी को शिवरात्रि के दिन श्री केदारनाथ धाम के कपाट की तिथि एवं मुहर्त निकलेगा तदोपरान्त चारधाम यात्रा प्रारम्भ हो जायेगी। चारधाम यात्रा प्रारम्भ होने से पूर्व यात्रा सम्बन्धी धामो एवं यात्रा मार्गों मे अवस्थापना संबंधी समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं यथा पेयजल, चिकित्सा, परिवहन, खाद्यान, पुलिस, सफाई व्यवस्था. विद्युत व्यवस्था, दूरसंचार व्यवस्था, हेलीसर्विस व्यवस्था, आपदा कन्ट्रोल रूम को 24 घन्टे खुले रहने की सुचारू व्यवस्था रखने हेतु सम्बन्धित जिलो के जिलाधिकारियों एवं विभागो के प्रमुख अधिकारियों को अभी से तैयारियां करने हेतु निर्देशित किया गया जबकि यात्रियों के पंजीकरण को सुगम बनाने पर भी चर्चा हुई।
बैठक में आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, डीएम देहरादून सविन बंसल, पौड़ी डा. आशीष चौहान, हरिद्वार कर्मेंद्र सिंह टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित, उत्तरकाशी डा. मेहरबान सिंह बिष्ट, रुद्रप्रयाग डा. सौरभ गहरवार, चमोली डा. संदीप तिवारी, एसएसपी देहरादून अजय सिंह, टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल, एसपी उत्तरकाशी सरिता डोभाल, रुद्रप्रयाग अक्षय प्रहलाद कुंडे, चमोली सर्वेस पंवार, एसपी सिटी हरिद्वार पंकज गैरोला, अपर आयुक्त गढ़वाल उत्तम सिंह चौहान, नगर आयुक्त ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी, एसपी देहात देहरादून जया बलूनी, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश स्मृता परमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *