भूपेंद्र चौहान का भाजपा पर पलटवार, आरोपों को बेबुनियाद बताया, बोले मेरा झूठ व फरेब से है मुकाबला

 

निकाय चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शक्ति प्रदर्शन करने के बाद भाजपा के बागी व निर्दलीय अध्यक्ष पद के प्रत्याशी भूपेंद्र चौहान ने मीडिया से मुखातिब होते हुए भाजपा पर पलट वार किया। उन्होंने कहा कि पूर्व चेयरमैन रहते हुए उनके कार्यों को लेकर भाजपा ने जो सवाल उठाए हैं वे बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि कॉम्प्लेक्स को लेकर जो बात कही गई है वह लाटरी से हुई अब अगर लॉटरी में कोई उनका रिश्तेदार भी शामिल हुआ तो उस पर क्या किया जा सकता है। पालिका चेयरमैन रहते हुए प्रीतम पंवार के साथ रिश्तेदारी व कॉम्प्लेक्स निर्माण को लेकर भूपेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि उस दौरान प्रीतम पंवार नहीं बल्कि मदन कौशिक शहरी विकास मंत्री थे।
भाजपा के बागी व निर्दलीय प्रत्याशी भूपेंद्र चौहान ने उत्तरकाशी पालिका सीट व इसके आरक्षण पर भी भाजपा पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पहले महिला सीट हुई उन्हें तब कोई एतराज नहीं था मगर चंद मिनटों में महिला से सीट को सामान्य ओबीसी कर दिया गया। इस पर उनकी प्रबल दावेदारी होने पर जब उन्हें टिकट नहीं मिला तो उन्हें प्रलोभन दिया गया तो मेरे द्वारा साफ मना कर दिया गया और मैंने जनभावना देख चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि पहले जब महिला सीट आरक्षित हुई वह यथावत रहती तो वे महिला उम्मीदवार के पक्ष में निष्ठा से कार्य करते। यह पूछे जाने पर कि उनका मुकाबला इस चुनाव में किससे है जवाब में उन्होंने कहा कि झूठ व फरेब से उनका मुकाबला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *