नगर पालिका उत्तरकाशी के वार्ड 5 जिला चिकित्सालय कक्ष से सभासद पद के निर्दलीय उम्मीदवार गजेंद्र बिष्ट ने कहा है कि उन्हें वार्ड के मतदाताओं का आशीर्वाद मिल रहा है। मतदाताओं के समर्थन व आशीर्वाद से उन्हें जीत का पक्का भरोसा है। उन्होंने बताया कि उन्हें वार्ड के मतदाताओं का आशीर्वाद मिला तो वे वार्ड की हर समस्या के समाधान के लिये प्रयासरत रहेंगे। वार्ड में रास्ते,नालियां,स्ट्रीट लाइट, सीवर ,स्वच्छता पर भी उनका विशेष फोकस रहेगा। सभासद प्रत्याशी श्री बिष्ट ने कहा कि चुनाव प्रचार में डोर टू डोर वे मतदाताओं व आम जन से मिले और उनका समर्थन भी मिला है। उन्होंने कहा कि जिस वार्ड से वे चुनाव में हैं उसी वार्ड में वे निवासरत है जिससे वे वार्ड की हर समस्या से वाकिफ हैं। सभासद प्रत्याशी गजेंद्र बिष्ट ने कहा कि वे सभासद बने तो वे नगर में गंगा किनारे होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों जिनमे नगर पालिका टैक्स लेती है उसे समाप्त कराने का प्रयास भी करेंगे।