उत्तरकाशी में दोपहर में जहाँ मुख्यमंत्री का रोड शो व जनसभा हुई तो शाम होते ही निर्दलीय प्रत्याशी भूपेंद्र चौहान के समर्थकों का कई वार्डों में टॉर्च की रोशनी में डोर टू डोर प्रचार हुआ। नगर के सबसे बड़े वार्ड जोशियाड़ा में निर्दलीय के समर्थन में टॉर्च की रोशनी करते हुए समर्थकों ने रोड शो किया और वोट की अपील की। इस रोड शो में कई नाराज भाजपाई भी नजर आए। कुछ वे भाजपाई भी दिखे जो नामांकन के दिन से ही निर्दलीय के साथ और उसके प्रचार में शामिल थे।
उधर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार निर्दलीय भूपेंद्र चौहान ने आज जब नगर की वाल्मीकि बस्ती में अपने लिये समर्थन मांगा तो यहाँ भी टॉर्च की रोशनी नजर आई। टॉर्च की रोशनी में ही निर्दलीय प्रत्याशी वाल्मीकि बस्ती के वासियों से मिले और वोट की अपील की।