रिजोर्ट में युवती की मौत मामले में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

अस्सी गंगा घाटी की भंकोली गांव की अमृता रावत का कफलों होमस्टे में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर हुई मौत के मामले मे पुलिस ने होमस्टे मालिक समेत दो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उधर आज दिन भर जिला अस्पताल में मृतक युवती के परिजनों समेत ग्रामीणों ने उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर खासा हंगामा किया और युवती के शव को अस्पताल से नही उठाया। इधर अमृता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ चुकी है जिसमे पुलिस ने बताया कि फंदे से लटकने पर दम घुटने से मौत का कारण सामने आया है।
फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल का मौका मुआयना कर चुकी है, जिसकी जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। थाना मनेरी के प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि उक्त मामले में रिजोर्ट के मालिक अनिल कुड़ियाल व एक अन्य कुक पंकज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है साथ ही मामले की विवेचना जारी है।

बता दें कि उत्तरकाशी के नजदीकी अस्सी गंगा घाटी में स्थित कफ़लोंन बेसिक्स रिजोर्ट में केअर टेकर पर कार्यरत नजदीकी भंकोली निवासी अमृता उम्र 18 साल की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत को लेकर जबर्दस्त आक्रोश है। परिजनों ने युवती की हत्या करने का आरोप लगाया है। यही नहीं मृतक युवती के पिता विनोद सिंह रावत ने डीएम को पत्र लिखकर कहा कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नही बल्कि उसकी हत्या हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *