उत्तरकाशी के नजदीकी अस्सी गंगा घाटी में स्थित कफ़लोंन बेसिक्स रिजोर्ट में केअर टेकर पर कार्यरत नजदीकी भंकोली निवासी अमृता उम्र 18 साल की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत को लेकर जबर्दस्त आक्रोश है। परिजनों ने युवती की हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक युवती के पिता विनोद सिंह रावत ने डीएम को पत्र लिखकर बताया है कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नही बल्कि उसकी हत्या हुई है।
उधर पुलिस ने इस घटना के बाद रिजोर्ट के दो कर्मियों को हिरासत में लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। सीओ अनुज कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि युवती की मौत कैसे हुई। इस बीच उक्त घटना को लेकर स्थानीय विधायक सुरेश चौहान व डीएम अभिषेक रुहेला भी जिला अस्पताल पहुंचे। जिन्होंने बताया कि मृत युवती का पोस्टमार्टम तीन चिकित्सकों का पैनल करेगा जिसकी वीडियोग्राफी भी होगी।
बता दें रिजोर्ट का मालिक अनिल कुड़ियाल है। जहां मृतक युवती बतौर केअर टेकर रिजोर्ट मालिक के बच्चों की देखभाल के लिये कार्यरत थी।