निकाय चुनाव से पहले प्रदेश में नगर पालिका और नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के आरक्षण पर आपत्तियों का अंबार लगा है। गौरतलब है कि शनिवार को आपत्ति दर्ज कराने का आखिरी दिन था। मिली जानकारी के अनुसार शहरी विकास निदेशालय के पास करीब एक हजार से अधिक आपत्तियां आ चुकी हैं। जिनका निस्तारण भी होना है। ।बता दें कि शहरी विकास विभाग ने गत 14 दिसंबर को सभी नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायतों के मेयर-अध्यक्ष पदों के आरक्षण की अनन्तिम अधिसूचना जारी की थी। जिस पर आपत्तियां ली जानी थी। यह पहला मौका होगा जब आपत्तियों का आंकड़ा एक हजार से ज्यादा पार कर चुका है। माना जा रहा है कि 23 दिसंबर तक निस्तारण पूरा कर रिपोर्ट राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दी जाएगी। आपत्तियों की संख्या में हरिद्वार जिला सबसे आगे बताया जा रहा है।