नशा तस्कर को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार, पुलिस और एसओजी की कार्यवाही

 

ऊधमसिंहनगर जिले के काशीपुर में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने बीती रात्रि चेकिंग के दौरान एक नशा तस्कर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर क्लिय। तस्कर के पास से पुलिस ने स्मैक और तमंचा बरामद किया है। पुलिस के अनुसार बीती रात्रि लगभग 11.30 बजे एसओजी काशीपुर एवं कोतवाली काशीपुर की संयुक्त टीम चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति की मोटरसाइकिल रोकने का प्रयास किया गया। जिस पर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने पुलिस को जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में मोटरसाइकिल चालक को मुठभेड़ में दबोच लिया गया।
मुठभेड़ में मोटरसाइकिल सवार के दाहिने पैर पर गोली लगी है। मोटरसाइकिल सवार का नाम मुनाजिर पुत्र नसरत निवासी बाबर खेड़ा थाना कुंडा जनपद उधमसिंहनगर है। जिसके कब्जे से अवैध स्मैक, अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद हुए हैं। पूछताछ से पता चला कि इस पर पूर्व में भी कई मुकदमे हैं। इसके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी ली जा रही है।
उधर मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसएसपी मणिकांत मिश्रा भी मौके पर पहुंच गये और उन्होंने अस्पताल में घायल बदमाश से पूछताछ की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *