सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने रविवार को शिमला बायपास मार्ग में स्थित ग्राम तिपरपुर में सर्वदेव शिव मंदिर के प्रांगण में टीन शेड का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मंदिरों और धार्मिक स्थलों की सुविधा बढ़ाने के लिए सरकार हमेशा तत्पर है। उन्होंने बताया कि यह टीन शेड श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्थापित किया गया है, ताकि उन्हें बारिश और धूप से बचाया जा सके। इस मौके पर ग्रामवासियों ने विधायक का आभार व्यक्त किया और उनकी इस पहल को सराहा। लोकार्पण के दौरान रवि कश्यप, बबलू तोमर,बहादुर, विनोद, मूलचंद, सुनील, शुभम, सियाराम समेत अधिकांश लोग मौजूद रहे।