हिन्दू महापंचायत में उठी लैंड जिहाद,लव जिहाद व मस्जिद के खिलाफ आवाज, विधायक टी.राजा बोले धामी, योगी के साथ चाय पर चर्चा कर सीख लें, विधायक सुरेश चौहान बोले रोहिंग्या की घुसपैठ किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं

उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में रविवार को आयोजित हिंदू महापंचायत में हैदराबाद के विधायक टी. राजा ने कहा कि उत्तराखंड लैंड जिहाद मुक्त बने। उन्होंने कहा कि बेशक मुख्यमंत्री धामी अच्छा कार्य कर रहे हैं लेकिन एक बार उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चाय पर चर्चा करनी चाहिये। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किस तरह अवैध लैंड जिहाद पर एक्शन लेते हैं और उनका किस तरह बुलडोजर चलता है वह जरूरत देवभूमि उत्तराखंड को भी है। टी.राजा ने अस्सुदीन ओबेसी को लेकर कहा है कि उन्हें यदि फिलिस्तीन से मोहब्बत है तो चले जाएं फिलिस्तीन।

महापंचायत में विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान ने कहा कि रोहिंग्या घुसपैठ किसी भी दशा में बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने कहा कि धर्म की आड़ में अवैध तरीके से निर्माण को गंभीरता से लेने के लिये इसकी जाँच कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भी अवैध अतिक्रमण के सख्त खिलाफ हैं। विधायक श्री चौहान ने कहा कि पीढ़ियों से विशेष समुदाय के जो लोग यहाँ बसे हैं उनसे किसी को दिक्कत नहीं अलबत्ता जो पिछले कुछ वर्षों में एक के बाद एक बाहरी घुसपैठ हुई है वह निश्चित तौर पर चिंता का विषय है। जिसे गंभीरता से लेना होगा। महापंचायत में बजरंग दल के प्रदेश संयोजक अनुज बालियान, विश्व हिंदू परिषद के अजय समेत अन्य विभिन्न हिन्दू धार्मिक संगठनों से जुड़े वक्ताओं ने भी लैंड जिहाद,लव जिहाद व उत्तरकाशी में बनी मस्जिद के खिलाफ आवाज उठाई। महापंचायत का संचालन हरीश डंगवाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *