रामनगर से गुड़गांव जा रही रोडवेज बस के चालक को अचानक अटैक पड़ गया। बस से नियंत्रण खोने के बाद बस सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। जिसके बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना में चालक समेत दो लोग घायल हुए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना आज सुबह 11 बजे के आसपास की है जब रामनगर से चली बस हल्दुआ के पास चालक को अटैक पड़ने से पेड़ से जा टकराई। बहरहाल एक बड़ा हादसा होने से टल गया।