मसूरी रोड देहरादून में हयात रीजेंसी के बार को जो 12 घंटे अतरिक्त संचालन की अनुमति मिली थी उसे निरस्त कर दिया गया है और अब निर्धारित समय तक ही बार चलेगा। आबकारी आयुक्त हरीश चंद्र सेमवाल ने डीएम देहरादून को जारी पत्र में बताया है कि जो गत अगस्त माह में हयात को अतिरिक्त 12 घंटे बार संचालन की अनुमति दी गई थी उसे निरस्त किया जाता है।