सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को कभी रेस्क्यू करने मे समय लगेगा। बताया जा रहा है कि ड्रिलिंग के दौरान आगर मशीन हर्डल (धातु आदि) में फंस गई है।
यह भी बताया जा रहा है कि अब प्लाज्मा कटर हैदराबाद से मंगाया जा रहा है जो आज रात तक जोलीग्रांट और कल सुबह तक
सिलक्यारा पहुंचेगा।